चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों के साथ सबसे बड़ा ‘जुड़ाव अभियान’

नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग (ईसी) ने ‘जुड़ाव’ अभियान के तहत पूरे देश में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और मुख्य निर्वाचन अधिकारी‘ (सीईओ) के स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ 4719 बैठकें आयोजित कीं जिसमें राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

यह जानकारी मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। विज्ञप्ति के अनुसार, 25 दिनों की अवधि में और 31 मार्च 2025 तक, कुल 4,719 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 बैठकें और ईआरओ द्वारा 3,879 बैठकें शामिल हैं, जिसमें पूरे देश के राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इन बैठकों का आयोजन मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी द्वारा चार-पांच मार्च, 2025 को आईआईआईडीईएम, नयी दिल्ली में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन में जारी निर्देशों के अनुसार किया गया।

इन बैठकों का उद्देश्य संबंधित सक्षम प्राधिकारी अर्थात ईआरओ या डीईओ या सीईओ द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951; निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960; निर्वाचन संचालन नियम, 1961 तथा समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी किए गए मैनुअल, दिशा-निर्देशों और अनुदेशों के मौजूदा कानूनी संरचना के अंतर्गत किसी भी लंबित मुद्दे का समाधान करना है। आगे आकलन करने के लिए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है तथा अगर किसी मुद्दे का समाधान मौजूदा कानूनी संरचना के अंतर्गत नहीं होता है तो आयोग द्वारा उस पर विचार किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों को राजनीतिक दलों द्वारा बहुत सराहना मिली है, तथा विधानसभा क्षेत्रों, जिलों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय तथा उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी है। राष्ट्रव्यापी बैठकों की तस्वीरें ईसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखी जा सकती हैं।

Next Post

सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये वचनबद्ध है: बघेल

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय पंचायत राज्य एस पी सिंह बघेल ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये वचनबद्ध है और राज्य सरकारें चाहें तो पंचायत चुनावों में महिलाओं के लिये […]

You May Like

मनोरंजन