संगम टॉकीज के सामने खुदी सड़क से लोगों की परेशानी बढ़ी

भोपाल। संगम टॉकीज के सामने की खुदी पड़ी सड़क पिछले एक महीने से यात्रियों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यह सड़क भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, और इसकी वर्तमान स्थिति ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 तक पहुंचने के लिए संगम टॉकीज रोड ही एकमात्र रास्ता है, और इस सड़क की दुर्दशा के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां संगम टॉकीज रोड खुदी पड़ी है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य के कारण भी यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द संगम टॉकीज रोड की मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों और वाहन चालकों को राहत मिल सके।

 

Next Post

अब सारंग बोले क्या नगर निगम कमिश्नर हो भई

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। राजधानी के वार्ड-76 स्थित उडिय़ा बस्ती के एक मकान में 31 मार्च को दोपहर के समय आग लग गई। आग की लपटें आसपास की झुग्गियों को भी चपेट में ले रही थी। तभी रहवासी दौड़े और […]

You May Like

मनोरंजन