मैड्रिड, 30 मार्च (वार्ता) किलियन एमबाप्पे के दो गोलों की बदौलत रियल मैड्रिड ने लेगानेस को 3-2 से हराकर ला लीगा के शीर्ष पर अपने प्रतिद्वंद्वी एफसी बार्सिलोना के साथ अंकों के मामले में बराबरी कर ली।
शनिवार रात खेले गये मुकाबले में रिलय मैड्रिड के एमबाप्पे का पहला गोल एक पेनल्टी था, जिसका लेगनेस ने जोरदार विरोध किया, क्योंकि अर्डा गुलर को चुनौती के तहत नीचे गिरा दिया गया था, लेकिन डिएगो गार्सिया ने मैड्रिड क्षेत्र में एक ढीली गेंद पर तुरंत गोलकर स्कोर 1-1 से बराकर कर दिया। इसके बाद दानी रबा ने मध्यांतर से चार मिनट पहले तेज ब्रेक लेकर मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ के शुरू में जूड बेलिंगहैम ने गोलकर स्कोर 2-2 कर दिया और एमबाप्पे ने 15 मिनट शेष रहते गोल किया जो कि विजयी गोल साबित हुआ।