लोकतंत्र मजबूत करने में पुलिस का बहुमूल्य योगदानः राज्यपाल

अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता का समापन
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दी बधाई

इंदौर:रेवती रेंज में 24 मार्च से आयोजित 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता -2024 का आज समापन हुआ. समापन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियनशिप (महिला) बीएसएफ टीम एवं ओवरआल चैंपियनशिप (पुरुष)- सीआईएसएफ की टीम विजयी रही.समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल ने सीएसडब्ल्यूटी के रेवती रेंज में आयोजित समापन समारोह के बाद खेलों के समापन की घोषणा की.

कार्यक्रम के आरंभ में आईजी सीएसडब्ल्यूटी एवं एसटीसी बीएसएफ इंदौर आलोक कुमार सिंह के साथ डीआईजी (टीएंडएस) राजन सूद, डीआईजी (सीआई) वी.टी. कयारकर, कमांडेंट (ट्रेनिंग) सीएसडब्ल्यूटी श्री तीर्थ आचार्य तथा बीएसएफ अधिकारियों ने रेंज में मुख्य अतिथि की अगवानी की तथा उनका स्वागत किया. समापन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं केवल एक आयोजन मात्र नहीं होता है.

यह ऐसा मंच है, जहां हमारी प्रतिभाएं अपने अभ्यास, कौशल और उत्साह का प्रदर्शन करते हैं. यह ऐसा अवसर होता है, जहां हम अपनी पारस्परिक एकता, सौहार्द और जीवन के उच्चादर्शों के अभ्यास का अनुभव प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि आप सबके लिए प्रतियोगिता की वास्तविक सौगात यही है जिसका जीवन में अभ्यास आपको और अधिक कुशल और बेहतर इंसान बनाएगा। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र को बनाए रखने और इसे मजबूत करने में हमारी पुलिस का बहुमूल्य योगदान है. आईजी बीएसएफ श्री सिंह ने अपने स्वागत भाषण में राज्यपाल को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया.

श्री पटेल ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हमारे देश के पुलिस बलों के योगदान को सारा देश मानता और स्वीकारता है. हमारे देश की विशाल विविधता हमारी गौरवशाली विरासत है, हमारा अभिमान है. इसे सुरक्षित और संरक्षित रखना पुलिस बलों के लिए चुनौतीपूर्ण दायित्व है. समय की जरूरत है कि पुलिस चुस्त-दुरुस्त और आधुनिक बदलावों के साथ कदम ताल करते हुए स्मार्ट बने, स्मार्ट का आशय है सेंसिटिव, मॉडर्न, अलर्ट, रेस्पॉन्सिव और टैकरिच होना है. समापन समारोह के बाद राज्यपाल ने शस्त्र गैलरी का अवलोकन किया. इसके बाद एयर गैलरी शूटिंग रेंज का भी अवलोकन किया।

विजेताओं को दी ट्रॉफी
प्रतियोगिता समापन पर विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की गई. प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन पुरूष वर्ग विजेता सीआईएसएफ, ओवरऑल चैम्पियन महिला वर्ग विजेता बीएसएफ, ओवरऑल चैम्पियन रनरअप पुरूष वर्ग विजेता आईटीबीपी, ओवरऑल रनरअप चैम्पियनशिप महिला वर्ग सीआईएसएफ, बेस्ट पिस्टल ट्राफी पुरूष सीआईएसएफ, बेस्ट पिस्टल ट्राफी महिला सीआईएसएफ, बेस्ट राइफल ट्रॉफी पुरूष बीएसएफ, बेस्ट राइफल ट्रॉफी महिला बीएसएफ तथा एएसआई श्री अनिरूद्ध सिंह को एआईपीएससीबी चेयरमेन ट्रॉफी-बेस्ट शूटर से पुरस्कृत किया गया।

Next Post

सोनी सब के कलाकारों ने साझा किए गुड़ी पड़वा के अपने यादगार पल

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के कलाकारों ने गुड़ी पड़वा के अपने यादगार पल साझा किये हैं। गुड़ी पड़वा महाराष्ट्रियन लोगों के लिए नए साल की शुरुआत का प्रतीक है और यह धार्मिक, वैज्ञानिक और कृषि संबंधी कारणों […]

You May Like

मनोरंजन