सुकमा 29 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ियों में शनिवार को हुई मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी व हार्डकोर नक्सली जगदीश उर्फ़ बुधरा भी अपने 15 अन्य सहयोगियों के साथ मारा गया।
जगदीश नक्सली संगठन में एसजेडसी का सदस्य था। वह दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्या कांड में भी सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों के शहीद होने वाली घटना में भी शामिल था।
गौरतलब है कि सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ियों में सुबह से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोले-बारूद भी बरामद किये गये हैं।