पन्ना में डायमंड पार्क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त

पन्ना, 29 मार्च (वार्ता) बेशकीमती हीरों के लिये प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना शहर के निकट जनकपुर में शीघ्र ही डायमंड पार्क की स्थापना का कार्य शुरू होगा।
अधिकृत जानकारी के अनुसार डायमंड पार्क जनकपुर की स्थापना के लिए 1265.46 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। पार्क के लिए जनकपुर में 11 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की जा चुकी थी। पूर्व में एमएसएमई विभाग द्वारा डायमंड पार्क की स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्रदान की गई थी।
खजुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा लंबे समय से इसके प्रयास में थे। पन्ना के जनकपुर में डायमंड पार्क की स्थापना से पर्यटन को जहाँ बढ़ावा मिलेगा, वहीं रोजगार के भी नये अवसरों का सृजन होगा। बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को डायमंड पार्क में हीरे के संबंध में हर तरह की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा अब जारी की गई राशि से बिटूमन रोड, आरसीसी, नाली, ह्यूम पाईप कल्वर्ट, विद्युतीकरण, ट्यूबवेल, जल प्रदाय लाइन, ओवर हेड, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, वॉटर हार्वेस्टिंग एवं साइन बोर्ड इत्यादि का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
हीरा की खदानों के लिये अपनी एक अलग पहचान रखने वाले पन्ना शहर में डायमंड पार्क की स्थापना हेतु विगत डेढ़ – दो दशक से हीरा कारोबारी व नगर के लोग मांग करते आ रहे हैं। लम्बी प्रतीक्षा के बाद पन्ना में डायमंड पार्क बनने का मार्ग प्रशस्त होने से पन्ना जिले के लोगों में जहां भारी प्रसन्नता है, वहीं हीरा व्यवसायी भी खासा उत्साहित हैं।
पन्ना में अत्याधुनिक तकनीक से संचालित होने वाली जहां एनएमडीसी हीरा खदान है, वहीं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा उथली खदानें भी चलाई जाती हैं। इन खदानों से प्रति वर्ष अरबों रुपये के हीरे निकलते हैं।

Next Post

मुर्मु ने चैत्र शुक्लादि, उगाड़ी और गुडी पड़वा के अवसर पर शुभकामनाएं दी

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगाड़ी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा […]

You May Like

मनोरंजन