भोपाल, 17 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश इकाई ने श्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया।
राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगाई गई इस प्रदर्शनी का आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद श्री शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्रदेश कार्यालय में और हर जिले में सेवा सप्ताह का आयोजन किया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है। आज से पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के शतायु होने की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर प्रधानमंत्री को और शक्ति एवं क्षमता दे, ताकि वे देशहित में काम कर सकें। पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जीवन पर, उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर आगे बढ़ रहे हैं और उनके विचारों को देखकर काम कर रहे हैं।