मैनिट के जंगल में भीषण आग, हजारों पेड़-पौधे जले

भोपाल: शनिवार की सुबह मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के जंगल में भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली और बड़े इलाके में फैल गई। दमकलकर्मी पिछले चार घंटों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, और 30 से अधिक टैंकर और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
आग लगने की घटना सुबह 9 बजे के आसपास हुई, जब हॉस्टल के पास झाड़ियों में आग लग गई, जो तेजी से फैल गई। पुल बोगदा और माता मंदिर फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गईं। दोपहर 1:30बजे तक, 6 दमकल की गाड़ियां और 25 से अधिक टैंकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे।

Next Post

जंगल में महिला से बलात्कार

Sat Mar 29 , 2025
जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत जलगांव स्थित जंगल में ले जाकर एक महिला को धमकाते हुए दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर बलात्कार समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया […]

You May Like