काली पट्‌टी बांधकर अदा हुई नमाज

भोपाल। रमजान के आखिरी जुमे पर राजधानी की मस्जिदों में शुक्रवार को काली पट्‌टी बांधकर नमाज अदा की गई. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण और मौन विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी.

वक्फ की जमीन पर बने मुसलमानों का मकान

इस मौके पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वक्फ की जमीन से केवल दो-चार-दस परिवार पलते रहे इससे काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि पंचर की दुकान, हाथ ठेला, कबाड़ी का धंधा कर रहे, जिनके पास शिक्षा का, ईलाज का साधन नहीं, रहने का मकान नहीं है. ऐसे में अगर प्रधानमंत्री मोदी ने उन गरीब मुसलमानों का सोचा तो क्या गलत किया है.

विधायक शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा कि आज लाखों एकड़ वक्फ की जो भूमि पड़ी है. उस पर गरीब मुसलमानों का मकान बनाए जाएं, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल खोले जाएं, इस बात से बड़े मुसलमान लीडर या जो मुसलमानों के नाम पर राजनीति कर अपना पेट भरते हैं, उनको थोड़ा दर्द जरूर होगा.

 

Next Post

5% महंगाई भत्ते के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव को मप्र कर्मचारी मंच ने पत्र लिखा है. प्रदेश के कर्मचारियों ,स्थाई कर्मियों और पेंशनरों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता और राहत तत्काल प्रदान करने की मांग की गई है. कर्मचारी मंच के […]

You May Like

मनोरंजन