पवनपुत्र स्नैक्स की आड़ में चल रहा था गैस रिफिलिंग सेंटर

खाद्य विभाग के अमले ने मारा छापा

जबलपुर: मदनमहल स्टेशन रोड पर स्थित पवनपुत्र स्नैक्स कार्नर प्रतिष्ठान की आड़ मेंं अवैध रूप से गैस रिफिलिंग सेंटर संचालित हो रहा था। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। दुकान की आड़ में संचालित हो रहे उक्त अवैध रिफिलिंग सेंटर में पाए गए तीन घरेलू गैस सिलेंडर, दो इलेक्ट्रानिक तौल काँटा, दो विद्युत मोटर, दो अमानक रेगुलेटर, आदि वस्तुएँ को जप्त किया गया।

मौके पर अवैध रिफिलिंग सेंटर के संचालक सुधीर गुप्ता उपस्थित मिले। सुधीर गुप्ता ने अपने कथन में स्वीकार किया कि उनके द्वारा अमानक श्रेणी के छोटे गैस सिलेंडरों एवं ऑटो रिक्शा में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस ट्रांसफर कर भरी जाती है। जाँच कार्रवाई में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नीलम उपाध्याय, भावना तिवारी, कुंजन सिंह तथा सिद्धार्थ राय भी शामिल रहे।

Next Post

6 लाख क्विंटल हुई खरीदी

Thu May 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 20 मई तक होगी गेंहू की खरीदी, पिछले माह कम खरीदी से बढ़ाई गई तिथि   जबलपुर: जिले में चल रही समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि पहले 15 मई तक तय की गई थी। परंतु पिछले […]

You May Like

मनोरंजन