युवाओं को करते थे ब्राउन शुगर की सप्लाय

क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से 115 ग्राम ब्राउन शुगर और मोटरसायकल जब्त

इंदौर:ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 115 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोटर सायकल जब्त की गई है. आरोपी शहर में युवाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को ब्राउन शुगर पाउडर की सप्लाई करते थे. आरोपियों पर पहले से गई अपराध दर्ज हैं.क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने मोटर साइकिल से आने वाले है.

उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच और थाना चंदन नगर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजा उर्फ राजकुमार सिसोदिया (उम्र 32) निवासी भावना नगर थाना और मोनू उर्फ ऋतिक अरंडवाल (उम्र 24) निवासी नॉर्थ तोड़ा बताया. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 115 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 मोटर सायकल जब्त की गई. आरोपियों के विरूद्ध थाना चंदन नगर पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं. आरोपी ब्राउन शुगर की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने का औक आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते थे.

आदतन अपराधी है बदमाश
दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं. इनमें आरोपी राजा उर्फ राजकुमार सिसोदिया के विरुद्ध एनडीपीएस, लूट, नकबजनी, लड़ाई झगडे, आर्म्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के कुल 28 अपराध तथा आरोपी मोनू उर्फ ऋतिक के विरुद्ध डकैती, छेड़छाड़, लड़ाई झगडे के कुल 10 अपराध पहले से पंजीबद्ध है.

Next Post

मॉक ड्रिल कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

Thu May 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर पुलिस की टीम पहुंची डी मार्ट स्टाफ को जीवंत अभ्यास कराया इन्दौर: इंदौर पुलिस की टीम ने मॉक ड्रिल कर डी मार्ट की सुरक्षा व्यवस्था परखी. उल्लेखनयी है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था तथा शहर में […]

You May Like