जबलपुर: मदन महल थाना अंतर्गत शुक्ला नगर में बदमाशों ने एक अधिवक्ता को चाकू चमकाने के साथ धमकाते हुए मारपीट कर दी, इसके साथ ही 5000 नगद भी लूट लिए। बुलेट में भी तोड़फोड़ की। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। वारदात की खबर जैसे ही साथी अधिवक्ताओं को लगी तो थाने में हंगामा खड़ा हो गया, देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने लूट, मारपीट, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक सुशील निगम निवासी रानीपुर माली मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेशे से अधिवक्ता है। वर्तमान में रवि चौरसिया की साईट शुक्ला नगर में कन्ट्रक्शन का काम चल रहा है। बीती रात करीबन साईट पर शुक्ला नगर गया हुआ था वहां पर रवि सोधिया उर्फ भवानी निवासी शिवनगर का अपने साथी सूजल, पीयूष सोनी एवं हर्ष रजक के साथ मिला जो बोले की आज कल बहुत काम कर रहा है पैसे नहीं देता है इतना कहते हुए अचानक से चारो लोग हाथ घूसों से मारपीट करने लगे उसी समय रवि भवानी ने जेब में रखे करीबन पांच हजार रुपये निकाल लिये सूजल अपने पास चाकू रखे था जो बार बार मुझे दिखा रहा था।
उमेश अवस्थी, प्रवीण सैनी आकर बीच बचाव किये तब चारों ने बुलेट क्रमांक एमपी 20 एनई 4740 में तोड़फोड़ किये। सूचना मिलते ही जिला बार अधिवक्ता संघ कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा अपने साथी अधिवक्ता सचिन गुप्ता, विवेक, अनुराग, रवि सिंहा, अनूभ शर्माअन्य मौके पर पहुंच गए थे। देर रात करीब 2 बजे पुलिस ने रवि सोधिया उर्फ भवानी निवासी शिवनगर और उसके साथी सूजल, पीयूष सोनी एवं हर्ष रजक के खिलाफ लूट मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।