नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत दी कि वह नियम 349 के तहत पालनीय नियमों के अनुसार सदन में व्यवहार करें।
श्री बिरला ने शून्यकाल पूरा होने पर करीब एक बजे श्री गांधी की ओर इशारा करके कहा, “सदन के सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मापदंडों को बनाए रखें। मेरे संज्ञान में कई ऐसी घटनाएं आई हैं कि सदस्यों के आचरण सदन की उच्च परंपराओं और मापदंडों के अनुरूप नहीं हैं। इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा है कि वह नियम 349 के तहत पालनीय नियमों के अनुसार सदन में आचरण व्यवहार करें।”
इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही भोजनकाल के लिए दो बजे तक स्थगित कर दी।
बताया गया है कि अध्यक्ष का आशय श्री गांधी एवं उनकी बहन श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच किसी व्यवहार को लेकर था।