सुरेश एंड संस फर्म का लायसेंस निलंबित

जबलपुर:  खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा सालीवाडा स्थित सुरेश एंड संस मंडला रोड में छापेमारी की। इस दौरान अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ निर्माण किए जाने पर फर्म का एफएसएसएआई  पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसके साथ ही खोवा, मगज के लड्डू , काजू कतली , काजू का पेस्ट, डोडा मिठाई एवं मझगाँव तहसील सिहोरा गणेश होटल से चॉक्लेट बर्फी, आनंद किराना मझगवां से लाल मिर्च पाउडर का सैंपल लिया गया ।

प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर  प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।   कार्यवाही में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से श्रीमती अनीता सोर्ते श्रीमती सीमा बोरसिया, कुंजल पटेल एवं सिद्धार्थ  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय कुमार गुप्ता, श्रीमती सारिका दीक्षित  एवं  विनोद धुर्वे शामिल रहे।

Next Post

लिपिक ने अपने खाते में जमा कर लिया 35 लाख की डीडी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गबन राशि को ब्याज सहित वसूल करने के निर्देश सिंगरौली : उप कोषालय चितरंगी में पदस्थ विजय कुमार सोंधिया सहायक ग्रेड-2 लिपिक को 35 लाख रूपये शासकीय राशि का गबन करने का सनसनी खेज मामला सामने आने […]

You May Like