बीना में तीसरे दिन शुरु हो सकी पानी की सप्लाई 

बीना। शास्त्री वार्ड स्थित पानी की टंकी के सामने की पाइपलाइन को जब शिफ्ट किया जा रहा था उस दौरान अचानक पानी का अत्यधिक दबाव पड़ने पर पाइपलाइन में लीकेज शुरू हो गया जिससे दूसरे दिन कार्य पूरा नहीं हो सका जबकि नगर पालिका लगातार दिन रात के प्रयास से तीसरे दिन सुधारने में सफल रही।दरअसल नगर पालिका ने एक घर के नीचे से गुजर रही पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम 23 मार्च को शुरू किया था।36 घंटे की मेहनत के बाद पाइपलाइन की शिफ्टिंग पूरी हुई। रात 3:30 बजे लाइन से कीचड़ और मिट्टी निकालने के लिए पानी छोड़ा गया। इस दौरान अधिक दबाव के कारण लाइन में लीकेज हो गई।शहर की 70 हजार की आबादी पानी की कमी से जूझ रही है। नगर पालिका 15 टैंकरों से 25 वार्डों में पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन टैंकर भरने के स्रोत सीमित होने से यह व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है।दबाव के कारण लीकेज हुआ

सब इंजीनियर शिखा दीक्षित ने बताया है कि शिफ्टिंग के दौरान पाइप में मिट्टी जमा हो गई थी।इसे साफ करने के लिए सभी वाल्व बंद कर एक जगह से पानी छोड़ा गया। अत्यधिक दबाव के कारण पाइप का जोड़ खुल गया और लीकेज शुरू हो गई।

इनका कहना

पाइपलाइन ठीक की गई है आज शाम से क्रमशः हर वार्ड में जल सप्लाई शुरू की गई है।

राम प्रकाश जगनेरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी।

Next Post

भोपाल एम्स में अयोग्य फैकल्टी की नियुक्तियां

Wed Mar 26 , 2025
हाईकोर्ट ने जवाब पेश करने प्रदान की अंतिम मोहलत जबलपुर। भोपाल एम्स में अयोग्य फैकल्टी की नियुक्तियों को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। याचिका में कहा गया था कि एम्स में नियुक्ति की गयी 56 फैकल्टी में 14 अयोग्य फैकल्टी है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस […]

You May Like