ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं निकली चोर

ज्वलेर्स दुकान से सोने का 2 लॉकेट चोरी
पनागर थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात

जबलपुर:पनागर थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बनकर जेवरात खरीदने पहुंची चार महिलाएं चोर निकली। महिलाओं ने दुकान संचालक की आंखों में धूल झौंकते हुए दो सोने के लॉकेट पार कर दिए और चंपत हो गई। इसका पता दुकान संचालक को उस वक्त लगा जब उसने जेवरातों की गि नती की। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक पनागर निवासी सुनील कुमार जैन की पनागर थाने के पास सूजल ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार को सुबह 11 बजे लगभग चार महिलाएं पहुंची जो सोने का लॉकेट देखने आई। उनके जाने जाने पर तब लॉकेट की गिनती की तो दो लाकेट कम पाये गए।  2 लॉकेट जिसका वजन दस ग्राम है महिलाओं ने चुरा लिया है। जिसके बाद दुकान संचालक थाने पहुुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
सीसीटीव्ही कैमरे में कैद वारदात
यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है जिसमेें स्पष्ट दिख रहा है कि महिलाओं ने कितनी चालाकी से दो सोने के लॉकेट पार किए है। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज कर  अज्ञात महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

वंदेभारत ट्रेन सिर्फ ट्रेन नहीं, बुंदेलखंड के विकास अभियान की प्रतीक है: शर्मा

Wed Mar 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खजुराहो, (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक वंदे भारत ट्रेन खजुराहो क्षेत्र को समर्पित की। यह वंदे भारत ट्रेन सिर्फ एक रेल सेवा नहीं […]

You May Like

मनोरंजन