मां कर्मा देवी जयंती पर बुधवार को निकलेगा भव्य चल समारोह

*अचलनाथ गार्डन में मथुरा के कलाकार देंगे प्रस्तुति*

ग्वालियर। साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की जयंती बुधवार, 26 मार्च को मनाई जाएगी। साहू समाज ने इसे हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियां की है। ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज मां कर्मा देवी की विशाल शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहा है। गेंदघर वाले हनुमान मंदिर से नया बाजार होते हुए नाका चंद्रबदनी स्थित मंदिर एवं साइंस कॉलेज के सामने अचलनाथ गार्डन तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। जयंती समारोह में मां कर्मा देवी की पूजन-हवन होगा। इसके बाद अचलनाथ गार्डन में मथुरा के कलाकार भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि विधायक डॉ सतीश सिकरवार, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र साहू भोपाल, गुना के टी आई प्रमोद साहू, ग्वालियर यातायात प्रभारी प्रमोद साहू, ओरछा टी आई दीपक साहू, राजकुमार मिक्की साहू जी एस टी कमिश्नर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज के अध्यक्ष श्रीकृष्ण साहू, महामंत्री रामनरेश साहू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू, संयोजक कंचन साहू, सह संयोजक महेंद्र साहू, कार्य. अध्यक्ष मनोहर साहू, विकास साहू, प्रमोद साहू, भूपेन्द्र साहू, लोकेश साहू ने दी है।

Next Post

ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह ने बंगले पर की जनसुनवाई

Tue Mar 25 , 2025
ग्वालियर। अपने निज निवास पर ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने जनसुनवाई के दौरान जनता से सीधी बातचीत कर उनके मुद्दों और समस्याओं का समाधान किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह हमारे संकल्प का एक अहम कदम है, जहाँ जनता की आवाज़ को सर्वोपरि रखते हुए विकास और समृद्धि […]

You May Like