उज्जैन। ड्रॉप बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाडिय़ों समेत आयोजकों और मौजूद लोगों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। जिससे 8 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें ताबड़तोड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल उज्जैन की तहसील बडऩगर में ट्राफी प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को ताबड़तोड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बडऩगर में जो कार्यक्रम आयोजित हुआ है वह चर्चा का विषय भी बना हुआ है। सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से होर्डिंग भी लगाए गए हैं और खिलाडिय़ों से लेकर आगन्तुकों के लिए आयोजन स्थल से लेकर बडऩगर नगर में चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। कहां से कौन कितनी राशि लाया है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन और बडऩगर एसडीएम कार्यालय तक भी पहुंची है। साथ ही सांसद कार्यालय को भी कुछ लोगों ने अवगत कराया है कि कार्यक्रम के नाम पर बाले बाले उगरानी की गई है।
नेता कार्यकर्ता भी भागे, विधायक पंडया पहुंचे अस्पताल
नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंकिया भी वहां पर मौजूद थे। साथ ही कई भाजपा के नेता कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद रहे । भगदड़ मची तो सारे नेता मौके से भाग खड़े हुए। कार्यक्रम में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए विधायक जितेंद्र पण्डिया भी अस्पताल पहुंचे। विधायक जितेन्द्र पंडया ने खिलाडिय़ों से लेकर मधुमक्खियों के हमले में घायल लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी की बेहतर इलाज कराया जाएगा। मधुमक्खियों ने जो हमला किया उनमें यह लोग घायल हुए हैं। कोच सुनील लीलाराम (मुंबई), खिलाड़ी दीपक मक्कड़ (मुंबई), राज सिंह संधू (मुंबई), पूजा राठौर (उज्जैन), मनस्वी थाना (मुंबई), रानी चौधरी (मुंबई) सहित दो अन्य हैं।
ड्रॉप बॉल प्रतियोगिता, 26 टीमें ले रही हैं भाग
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन की तहसील बडऩगर में शनिवार को ड्रॉप बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होने वाला था। तभी कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसमें खिलाडिय़ों और मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मधुमक्खी के हमले में मुंबई से आए खिलाड़ी भी शामिल हैं, दरअसल।सीएम राइस स्कूल मे ड्रॉप बाल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ट्रॉफी के अंतर्गत की आयोजित की जा रही थी। बडऩगर में ड्रॉप बॉल प्रतियोगिता के दौरान देशभर की 26 टीम भाग ले रही है । महिला और पुरुषों की यह टीम अलग-अलग प्रतियोगिता में शामिल होगी। मधुमक्खियों के छत्ते से उड़ी मक्खियों ने वहां बैठे खिलाडिय़ों और लोगों पर हमला कर दिया कई लोग कार्यक्रम छोडक़र भाग गए।