तमिलनाडु के रमेश शंगुमन ने एथलेटिक्स में जीता पहला स्वर्ण

नयी दिल्ली, 21 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु के रमेश शंगुमन ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के दूसरे दिन शुक्रवार को पुरुषों की 800 मीटर टी53/टी54 स्पर्धा में पहला स्वर्ण जीता ।

आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपनी जीत को लेकर साई मीडिया से बातचीत में शंगुमन ने कहा, “मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्षों का सामना किया है। मुझे कुछ हासिल करना है। हर दिन बस आता है और चला जाता है। लेकिन मुझे अपना नाम बनाने की इच्छा थी। मुझे खुद को साबित करना है। मैं हर दिन खुद को प्रेरित करता हूं। अब मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं। 2023 में पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में मैंने कांस्य पदक जीता था लेकिन इस बार मैंने स्वर्ण पदक जीता। मेरा परिवार मेरा बहुत बड़ा सहारा है। उनके बिना, मैं पदक विजेता नहीं बन पाता।”

उधर, इंदिरा गांधी स्टेडियम में पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन को पेरिस पैरालिंपियन नितेश कुमार और टोक्यो पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर जैसे खिलाड़ियों ने अपना दबदबा दिखाते हुए कुछ रोमांचक मुकाबले खेले।

पेरिस 2024 के स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार ने अपने वर्ग में फाइनल में जगह बनाई, जबकि कृष्णा नागर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के अन्य शीर्ष नाम नित्या श्री और पलाल कोहली भी अपने-अपने वर्गों में आगे बढ़े।

आज के परिणाम

एथलेटिक्स, पुरुष डिस्कस थ्रो एफ11

मोनू घंगास (हरियाणा) ने स्वर्ण , सागर (हरियाणा) रजत, प्रवीण शर्मा (राजस्थान) कांस्य पदक जीते।

पुरुष शॉट पुट एफ40/एफ41

रवि रोंगाली (आंध्र प्रदेश) स्वर्ण, अभिषेक (हरियाणा) रजत, मनोज सिंगराजा (तमिलनाडु) कांस्य पदक जीते।

पुरुष 100 मीटर दौड़ टी-13

चैतन्य विजय पाठक (महाराष्ट्र) स्वर्ण, मीत तधानी (गुजरात)रजत, कलाराम पटेल (छत्तीसगढ़) कांस्य पदक जीते।

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ टी35 फ़ाइनल

विपिन (उत्तर प्रदेश) स्वर्ण, जतिन सिंह (दिल्ली) रजत, रवि कुमार (उत्तर प्रदेश) ने कांस्य पदक जीता।

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ टी36

चिराग (दिल्ली) स्वर्ण, अर्पित शर्मा (मध्य प्रदेश) रजत, हरियाणा ने एथलीट ने कांस्य पदक जीता।

महिला शॉट पुट एफ53/एफ54

कीर्तिका जयचंद्रन (तमिलनाडु) स्वर्ण, कंचन लखानी (हरियाणा) रजत, गीता कन्नन (तमिलनाडु) ने कांस्य पदक जीता।

बैडमिंटन मुकाबलों में परिणाम इस प्रकार रहे:-

कृष्णा नागर ने एमएस एसएच 6 में क्वार्टर फाइनल चरण में महेश को 21-3, 21-6 से हराया

मनदीप कौर ने डब्लूएस एसएल 3 में सेमीफाइनल में संजना कुमारी को 21-12, 21-18 से हराया

आरती जनोबा पाटिल ने डब्लूएस एसयू 5 में सेमीफाइनल में लतिका को 21-17, 21-12 से हराया

पलक कोहली ने डब्लूएस एसएल 4 में सेमीफाइनल में शिवांगी पांडे को 21-1, 21-2 से हराया

निथ्या श्री सुमति सिवन ने डब्लूएस एसएच6 में सेमीफाइनल में लताताई परमेश्वर उमरेकर को 21-6, 21-4 से हराया

नितेश कुमार ने एमएस एसएल 3 में सेमीफाइनल में उमेश विक्रम कुमार को 21-9, 21-14 से हराया

Next Post

बीओबी ने लॉन्च किया बड़ौदा एमडिजीनेक्स्ट ऐप

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, 21 मार्च (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शुक्रवार को अपने नए मोबाइल ऐप ‘बड़ौदा एमडिजीनेक्स्ट’ को लॉन्च करने की घोषणा की। बैंक ने बयान जारी कर बताया कि यह ऐप खास तौर […]

You May Like