सिंघार ने आयकर महानिदेशक से भेंट कर सौंपे परिवहन घोटाले के दस्तावेज

भोपाल, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज आयकर विभाग के महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें राज्य में इन दिनों चर्चाओं में बने हुए कथित परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के महानिदेशक को ज्ञापन और दस्तावेज सौंपते हुए आरोप लगाया कि मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने लोकसेवक के पद पर रहते हुये भ्रष्टाचार कर स्वयं और परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति अर्जित की है और अवैध लेनदेन हुआ है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले में जांच किये जाने एवं सम्पत्ति अटैच करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल अपने साथ प्रतीकात्मक तौर पर सोने की ईंटें भी लेकर गया था।

महानिदेशक से मुलाकात के बाद श्री सिंघार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मंत्री श्री राजपूत और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ आयकर विभाग को दस्तावेज मुहैया कराए हैं। आयकर विभाग ने उन्हें समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में मुख्य आरोपियों और घोटाले के सरगनाओं पर कार्रवाई करने से बच रही है और सिर्फ छोटे स्तर के लोगों पर कार्रवाई हो रही है।

 

 

Next Post

OBC को 27% आरक्षण संघर्ष कर दिलाएंगे

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने OBC आरक्षण पर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार का OBC विरोधी चेहरा फिर सामने आया है। भाजपा के षड्यंत्र के कारण हाई कोर्ट को OBC के […]

You May Like

मनोरंजन