आरएण्डआर कॉलोनी खनुआ के पास से रेत से भरे तीन ट्रेक्टर जब्त
सिंगरौली : सरई थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन एवं उत्खनन करने वाले कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने खनुआ आरएण्डआर कॉलोनी के मार्ग से तीन ट्रैक्टरों को अवैध रेत के साथ परिवहन करते जप्त कर कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई सरई टीआई एवं उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश एवं एसडीओपी देवसर राहुल कु मार सैयाम के मार्गदर्शन में किया है।सरई टीआई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने उक्त कार्रवाई के संबंध में बताया की मंगलवार की सुबह मुखबिर एवं ग्रामीणजनों से सूचना मिली कि ग्राम खनुआ एवं आरएण्डआर कालोनी के पास से कुछ ट्रेक्टर अवैध रेत लोड परिवहन कर रहे हंै ।
सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम ग्राम खनुआ आरएण्डआर कालोनी के पास पहुंची तो एक लाल कलर की मैसी टेक्ट्रर तथा एक नीले कलर की पावरट्रेक ट्रेक्टर मय ट्राली व ग्राम खनुआ मोड मेन रोड से एक नीले कलर की सोनालिका ट्रेक्टर मय ट्राली रेत लोडकर परिवहन करते हुये हुए मिले जिन्हे तत्काल पुलिस टीम ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर खड़ा कराया और मौके पर ही मैसी ट्रेक्टर चालक राजू सिंह गोंड पिता कोमल सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी जमगड़ी, पावरट्रेक ट्रेक्टर चालक जनकलाल प्रजापति पिता गंगा प्रसाद प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ओबरी एवं सोनालिका ट्रेक्टर के चालक अशोक साकेत पिता रामराज साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी नगवां चौकी बंधौरा हाल फाटपानी थाना सरई से ट्रेक्टर वाहन से रेत परिवहन के संबंध मे वैध कागजात मांगे गए किंतु तीनो ट्रेक्टरों के चालकों व्दारा किसी प्रकार की वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही की गई ।
पुलिस ने उक्त चालकों के विरूद्ध भादवि की धारा 379,414 एवं 4/21 खनिज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। टीआई के अनुसार थाना सऱई क्षेत्र में अब तक लगभग 30 ट्रेक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द किये है। अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्रवाई में सरई थाना निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक बीएल बंसल, प्रआर विजय तिवारी, दिलेन्द्र यादव, आर रविशंकर , आर मोहित सिंह सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।