खेलो इंडिया पैरा गेम्स प्रतिस्पर्धा करने और कौशल को बढ़ाने का एक मंच है

नयी दिल्ली, (वार्ता) मशहूर पैरालिंपियन सुमित अंतिल और देवेंद्र झाझरिया ने गुरुवार को राजधानी में शुरू हो रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने वाले 1300 से अधिक खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उभरते हुए एथलीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक मंच है।

अंतिल ने साई मीडिया से कहा, “मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स वापस आ गए हैं। मैं उभरते हुए एथलीटों को शुभकामनाएं देता हूं। यह उभरते हुए एथलीटों और अनुभवी एथलीटों दोनों के लिए प्रतिस्पर्धा करने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक मंच है।

झाझरिया ने कहा, “इन एथलीटों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं। पिछले साल भी, पेरिस में पैरालिंपिक में लगभग 7-8 पदक उन एथलीटों द्वारा जीते गए थे जिन्होंने खेलो इंडिया में भी भाग लिया था। हमें यकीन है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एथलीट कई और अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि केआईपीजी 2025 छह खेलों – पैरा एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा शूटिंग जैसे खेल आयोजित किया जायेंगे। 1300 से अधिक खिलाड़ियों, 350 सपोर्ट स्टाफ और 150 वॉलंटियर्स की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर उद्घाटन समारोह गुरुवार शाम को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

Next Post

कबड्डी विश्वकप को आईकेएफ ने नहीं किया अधिकृत

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने कहा है कि विश्व कबड्डी महासंघ के तत्वावधान में ब्रिटेन में चल रहे कबड्डी विश्वकप 2025 को हमने अधिकृत नहीं किया है। आईकेएफ ने आज यहां जारी एक बयान […]

You May Like