पति-पत्नी को कंटेनर ने टक्कर मारी पत्नी की मौत

कन्नौद। इन्दौर बैतूल हायवे पर कन्नौद से तीन किलोमीटर दूर एक ढाबे के पास पति-पत्नी को एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें श्रीमती जयमाला सोलंकी की मृत्यु की सूचना है पति आशीष सौलंकी को घायल अवस्था में कन्नौद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना ओंकारा मार्ग हरणगांव थाना अंतर्गत दो मोटरसाइकिल भिडंत में चार घायलों में से एक गंभीर है l

तीसरी घटना में कन्नौद निवासी एक व्यक्ति सामान बेचकर घर लौटते समय मोटरसाइकिल सहित गिर गया जिसमें माथे पर गंभीर चोट आई दो को इन्दौर रेफर किया है l किन्तु लंचर व्यवस्था के चलते एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने बताया की जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिलने पर इन्दौर की तरफ पुलिस पांइट पर सूचना के साथ पुलिस ने मार्ग पर पुलिस मित्र बना रखे हैं l को सूचना मिलते ही सतखालिया विजय ढाबा के सामने मोर्चा बंदी कर भाग रहे कंटेनर को पकड़कर पुलिस को सूचित किया।घटना की विस्तृत जानकारी आना शैष है। नगर में शोक की लहर है चिकित्सालय मैं नगर की जनता की भीड़ लगी है।

Next Post

बगदरा के कैमोर जंगल में पाया गया आग पर काबू 

Wed Mar 19 , 2025
चितरंगी। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के संजय नेशनल पार्क अभ्यारण्य बगदरा के हरमाबीट अंतर्गत खैरहनी व चौकी के बीच कैमोर पहाड़ के जंगल में मंगलवार की अल सुबह से भीषण आग लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि वन विभाग अमले की कड़ी मसक्कत के बात आज आग पर […]

You May Like