औरंगजेब की कब्र के स्थान पर मराठा योद्धाओं का स्मारक बने : विहिप

नयी दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मांग की है कि नागपुर में अफवाह फैलाकर, हिंसा और आगजनी करने वाले जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो तथा औरंगजेब की कब्र के स्थान पर मराठा योद्धा धनाजी जाधव, संताजी घोरपडे , छत्रपति राजाराम महाराज का स्मारक बने।

विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात्रि को जो आगजनी और हमले की घटनाएं मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा जो की गईं वे घोर निंदनीय है।

उन्होंने कहा,“ हमारे युवा विभाग बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले किए गए, हिंदू समाज के अनेक घरों को निशाना बनाया गया और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया। विश्व हिंदू परिषद इस सब की घोर शब्दों में निंदा करता है।”

उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि एक तो यह झूठ फैलाया गया कि हिंदू समाज ने आयतें जलाई हैं और दूसरी ओर हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास हुआ। ऐसे सभी समाज कंटक जिहादी उत्पतियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

विहिप महामंत्री ने कहा,“ छत्रपति संभाजी महाराज नगर में जो औरंगजेब की कब्र है उसका महिमा मंडन बंद करके उसमें कोई सुधार करने का विषय भी नहीं सोचना चाहिए। अपितु उसकी जगह पर वहां औरंगजेब को जिन्होंने पराजित किया, ऐसे मराठा योद्धा धनाजी जाधव और संताजी घोरपडे तथा साथ में ही छत्रपति राजाराम महाराज का एक विजय स्मारक बनाना चाहिए। जहां मराठों के साम्राज्य में औरंगजेब को पराजित करने का एक विजय स्तंभ बने, वही मांग विश्व हिंदू परिषद कर रही है और इसलिए ऐसे हिंसा में लगे हुए लोगों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करके कठोर से कठोर रीति से इनका दमन करना चाहिए।”

Next Post

चुनाव आयोग बूथवार मतदान के आंकड़े का खुलासा करने की याचिका पर विचार करें: सुप्रीम कोर्ट

Tue Mar 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह बूथवार मतदान के आंकड़े और वहां डाले गए मतों की संख्या से संबंधित फॉर्म 17 सी जारी करने के याचिकाकर्ताओं के […]

You May Like

मनोरंजन