सीधी। जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या होने से नाराज परिजनों ने अस्पताल तिराहे पर पोस्टमार्टम के बाद शव रखकर करीब एक घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौराम समूचा अस्पताल क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। परिजनों की मांग थी जब तक आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर नहीं होती शव लेकर नहीं जायेंगे। आखिर एफआईआर दर्ज हुई और कॉपी कोतवाली टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा के सौंपने पर करीब एक घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
हड़बड़ो निवासी नंदलाल साकेत उम्र 34 वर्ष ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मेरे पड़ोस में ही रहने वाले साकेत समाज के कुछ लोगों के साथ रास्ते का विवाद पिछले 4 सालों से चल रहा है। आज फिर से रास्ते में निर्माण शुरू कर दिया गया, जिसकी फरियाद कोतवाली थाना में की गई थी। पुलिस मौके पर गयी और दोनो पक्षों के बीच समझाइस देकर काम बंद कराते हुये वापस चली आयी। उसके बाद आज दोपहर करीब 2:15 बजे उसके पिता परमेश्वर साकेत 70 वर्ष घर से बाथरूम के लिये गये हुये थे। रंजिश में पड़ोसियों द्वारा बाबूलाल के घर के पास पकडक़र ले गये और उनका मुंह पकडक़र जमीन में पटक दिया। इसके बाद सीने और पेट पर चढक़र आरोपियों द्वारा कहा गया कि रास्ते का विवाद बहुत ज्यादा हो गया है और तुम बहुत ज्यादा परेशान कर दिये हो, अब तुम्हे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद सभी लोग मिलकर हत्या करने की मंशा से परमेश्वर साकेत का गला दबाने लगे। आरोपी तब तक गला दबाये हुये थे जब तक उसके पिता परमेश्वर साकेत के प्राण नहीं निकल गये। इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गये। तत्पश्चात घर के लोगों ने परमेश्वर साकेत को बेहोशी की हालत में आटो से लेकर जिला अस्पताल सीधी आये। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के पश्चात परमेश्वर साकेत को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के दौरान समूचा मर्चुरी क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव लेकर सीधे अस्पताल तिराहा पहुंच गये और वहां स्टेचर में शव रखकर शाम करीब 5 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया। परिजनों की एफआईआर की मांग पूरी होने पर ही जाम खुला।
इनका कहना है-
पूरे घटनाक्रम में फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की धर-पकड़ जारी है। जो भी इस घटना के दोषी होंगे उन पर कार्यवाही की जायेगी। कानून को अपना काम करने देना चाहिये।
श्रीमती गायत्री तिवारी, डीएसपी मुख्यालय सीधी