नर्मदा टंकी से बगीचों और ड्रेनेज की सफाई पर रोक, 45 नए हाइड्रेंट बनेंगे

इंदौर:नगर निगम ने गर्मी में पानी की समस्या से निपटने के लिए 45 नए हाइड्रेंट बनाने की योजना बनाई है, साथ ही नर्मदा पानी की टंकी से बगीचों और ड्रेनेज सफाई करने पर रोक लगा दी है. शहर में पानी के लिए जरूरत पड़ने पर ही टैंकर से सप्लाय किया जाएगा.शहर में गर्मी को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पानी की समस्या से निपटने की योजना बना ली है. महापौर ने बताया कि दो महीने पहले से निगम ने गर्मी की तैयारी शुरू कर दी थी.

इसमें पार्षदों और अधिकारियों से हर वार्ड की पेयजल व्यवस्था और जल वितरण की डिमांड मांगी गई है. शहर 45 नए स्थानों पर हाइड्रेंट बनाए जाएंगे. जहां नर्मदा का पानी सप्लाय हो रहा है, उस क्षेत्र के बगीचों और ड्रेनेज सफाई व्यवस्था पर नर्मदा पानी के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ पेयजल के लिए पानी का सप्लाय होगा. जहां नर्मदा लाइन नहीं है, उन स्थानों पर जगह तय करके बोरिंग किए जाएंगे. बोरिंग सूखने या पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने पर टैंकर से पानी वितरण किया जाएगा.
कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा
महापौर ने कहा कि हमारा प्लान है कि इस बार ज्यादा टैंकर से पानी वितरण की बजाय स्थाई बोरिंग और नर्मदा लाइन से ही पानी की आपूर्ति हो. विपक्ष या कांग्रेस के वार्डो में कोई भेदभाव नही किया जाएगा. पूरे शहर के जनता हमारी है और पानी की समस्या किसी को नहीं हो, यहीं हमारा लक्ष्य है और सोच भी है.

Next Post

देपालपुर में खुले में जला रहे एक्सपायरी दवाएं

Sun Mar 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देपालपुर: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास खुलेआम एक्सपायरी दवाएं जलाने का मामला सामने आया है .इंदौर नाके पर स्थित इस स्थान पर बड़े पैमाने पर टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन और बोरिक पाउडर को पेट्रोल-डीजल डालकर […]

You May Like

मनोरंजन