ग्वालियर। होली के उल्लास और हुड़दंग के बीच पूर्व मंत्री इमरती देवी को होली की शुभकामनाएं देने पहुंची पिछोर कस्बे की महिला टीआई बलविंदर ढिल्लन के पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पैर छुए। अचानक हुई इस घटना में टीआई सहम गईं, लेकिन इमरती देवी ने उन्हें तसल्ली देते हुए कहा, ‘तुम मेरी छोटी बहन जैसी हो, और छोटी बहन के पैर छूना हमारी संस्कृति का हिस्सा है।’
महिला टीआई के पैर छूते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व मंत्री इमरती देवी अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं।