भिंड-इटावा को जोड़ेगा चंबल पर आधुनिक केबल-स्टे पुल

भिंड। भिंड और उत्तर प्रदेश के इटावा को जोड़ने वाले चंबल नदी पर नए केबल-स्टे पुल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश सीमा में बन रहे इस पुल के लिए बीहड़ की सफाई कर पिलरों का जाल तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार 296 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण करा रही है जो दो सालों में पूरा होने की संभावना है।

ग्वालियर-भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 पर वर्तमान में मौजूद पुल 1975 में बना था, जो अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इस पुल में लगातार क्रैक आने, सस्पेंशन ज्वाइंट खुलने और बैरिंग व रबर में तकनीकी खराबी आने की समस्याएं सामने आ रही हैं। पिछले तीन वर्षों में 18 महीने से अधिक समय तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रही।

Next Post

ग्वालियर में खेली जाएगी गोबर की हर्बल होली

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर शहर में बसी देश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में लोग अनोखे ही अंदाज में होली मनाएंगे। यहां रंगों की जगह लोग गाय के गोबर से होली खेली जाएगी। होली तो वैसे रंगों का ही […]

You May Like