भिंड। भिंड और उत्तर प्रदेश के इटावा को जोड़ने वाले चंबल नदी पर नए केबल-स्टे पुल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश सीमा में बन रहे इस पुल के लिए बीहड़ की सफाई कर पिलरों का जाल तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार 296 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण करा रही है जो दो सालों में पूरा होने की संभावना है।
ग्वालियर-भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 पर वर्तमान में मौजूद पुल 1975 में बना था, जो अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इस पुल में लगातार क्रैक आने, सस्पेंशन ज्वाइंट खुलने और बैरिंग व रबर में तकनीकी खराबी आने की समस्याएं सामने आ रही हैं। पिछले तीन वर्षों में 18 महीने से अधिक समय तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रही।