मेक्सिको सिटी, 12 मार्च (वार्ता) अमेरिका और मेक्सिको के सम्बन्ध में बढ़ते तनाव के बीच, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के व्यवहार की आलोचना की है और कहा है कि वह उनके खिलाफ राजनायिक पत्र लिखेंगी।
मैक्सिको का कहना है कि अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति शिनबाम की मैक्सिको सिटी में आयोजित रैली की संयुक्त राष्ट्र के फोरम में आलोचना की थी, जबकि रैली का उद्देश्य जनता को नवीनतम अमेरिकी-मेक्सिको वार्ता के बारे में सूचित करना था, जिसके कारण वाशिंगटन मैक्सिकन वस्तुओं पर कुछ व्यापार शुल्कों को रोकने के लिए सहमत हुआ।
राष्ट्रपति की रैली मैक्सिको के नागरिकों को अमेरिका के साथ व्यापार सम्बन्धी बातचीत की जानकारी देने के लिये आयोजित की गयी थी जिसमे बताया गया था कि अमेरिका मेक्सिको के खिलाफ अपनी शुल्क लगाने की कार्यवाई को टालने के लिये तैयार हो गया है।
अमेरिका के राजनायिक कार्टराइट वेलेंड ने कहा था कि मेक्सिको के लिये इस तरह का जश्न मनाना जल्दबाज़ी होगी क्योंकि वहां अब भी जगह-जगह महिलाओं और बच्चों को मारने की घटनाएं जारी हैं।
मेक्सिको की राष्ट्रपति ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सच तो यह है कि बिना किसी कारण के मैक्सिको की आंतरिक घटना पर अमेरिकी राजदूत संयुक्त राष्ट्र के फोरम में टिप्पणी कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने मेक्सिको के खिलाफ ऊंचे आयात कर लगाने का फैसला इसलिए किया है ताकि वहां की सरकार अमेरिका के साथ लगी उसकी सीमा पर आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाई करे।