मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से, 12 मार्च को आएगा बजट

भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा, जो 24 मार्च तक प्रस्तावित है। विपक्षी दल कांग्रेस की विभिन्न मुद्दे उठाने की तैयारियों के चलते यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है।

राज्य की सोलहवीं विधानसभा के इस पांचवें सत्र के दौरान कुल नौ बैठकें प्रस्तावित हैं। राज्य सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना वार्षिक बजट 12 मार्च को पेश करेगी। इसके अलावा 17 मार्च को वित्त वर्ष 2024 45 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा है कि सत्र के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था के साथ ही दलितों अत्याचार, परिवहन घोटाला, किसानों से संबंधित मुद्दे और अन्य जनहितैषी मुद्दे उठाए जाएंगे। कुछ मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी दी जाएंगी। विपक्षी दल के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित सवाल सत्र के दौरान लगाए हैं।

वहीं सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों को भी जवाब देने की तैयारी में दिखायी दे रही है। भाजपा विधायकों को एक बैठक पहले ही हो चुकी है।

 

Next Post

महंगाई आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 09 मार्च (वार्ता) अमेरिकी टैरिफ में राहत दिये जाने के संकेत के बीच चीन की जवाब कार्रवाई में प्रोत्साहिन पैकेज और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने की घोषणा से स्थानीय स्तर […]

You May Like

मनोरंजन