नवसारी, 08 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम में कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है और दुनिया में सबसे बड़ी संख्या में महिला पायलट हमारे देश में हैं।
श्री मोदी ने नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। इनमें से करीब-करीब आधे स्टार्टअप्स में कोई न कोई महिला निदेशक की भूमिका में है। भारत अन्तरिक्ष में, अंतरिक्ष विज्ञान में अनंत ऊंचाइयों को छू रहा है। वहाँ भी ज्यादातर बड़े मिशन को महिला वैज्ञानिकों की टीम लीड कर रही है।
उन्होंने कहा, “ हम सबको ये देखकर गर्व होता है कि आज दुनिया में सबसे बड़ी संख्या में महिला पायलट हमारे भारत में हैं। हम यहां नवसारी के इस आयोजन में भी नारी शक्ति के सामर्थ्य को देख सकते हैं। इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली है। ”
प्रधानमंत्री ने कहा, “ इतने बड़े आयोजन की सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं, वे सब की सब महिलाएं ही हैं। कॉन्सटेबल, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, डीएसपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक यहां की सुरक्षा व्यवस्था महिलाएं ही संभाल रही हैं। ये नारीशक्ति के सामर्थ्य का ही उदाहरण है। अभी कुछ देर पहले मैं यहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी, आप में से ही, कुछ बहनों से बात भी कर रहा था। मेरी बहनों के वृे शब्द, आप सबका ये उत्साह, ये आत्मविश्वास, ये दिखा रहा है कि भारत की नारीशक्ति का सामर्थ्य क्या है। ये दिखा रहा है कि भारत की नारीशक्ति ने कैसे देश की प्रगति की बागडोर थाम ली है। मैं आप सभी से मिलता हूं, तो मेरा ये भरोसा और पक्का हो जाता है कि विकसित भारत का संकल्प अब पूरा होकर ही रहेगा। और इस संकल्प की सिद्धि में हमारी नारीशक्ति की सबसे बड़ी भूमिका होगी। ”
उन्होंने कहा, “ हमारे यहां शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा गया है। नारी का सम्मान, यही समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी होती है। इसलिए विकसित भारत बनाने के लिए, भारत के तेज विकास के लिए, आज भारत विमेन लेड डेवलपमेंट की राह पर चल पड़ा है। हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनका सम्मान बढ़ाया और मेरी उत्तर प्रदेश की काशी की बहनें तो अब शौचालय शब्द का प्रयोग नहीं करती हैं, वो कहती हैं ये तो मोदी जी ने इज्जत घर बनाया है। ”
श्री मोदी ने कहा, “ हमने करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा, हमने उज्ज्वला सिलेंडर देकर उन्हें धुएं जैसी तकलीफों से भी बचाया। कामकाजी महिलाओं को पहले गर्भावस्था में सिर्फ 12 हफ्ते की छुट्टी मिलती थी। सरकार ने इसे भी बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया। तीन तलाक के खिलाफ कानून की हमारी मुस्लिम बहनें वर्षों से मांग कर रही थीं। तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर हमारी सरकार ने लाखों मुस्लिम बहनों का जीवन तबाह होने से बचाया है। जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू था, तो वहां की बहनें-बेटियां कई अधिकारों से वंचित थीं। अगर वे राज्य के बाहर किसी से शादी कर लेती थीं, तो पुश्तैनी संपत्ति पाने का उनका अधिकार छिन जाता था। ”
उन्होंने कहा, “ अनुच्छेद 370 की दीवार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी महिलाओं को वो सारे अधिकार मिले हैं, जो भारत की बेटियों को, बहनों को मिलते हैं। भारत का हिस्सा होने के बावजूद भी मेरी माताएं-बहनें-बेटियां कश्मीर में उससे वंचित थी और संविधान का ढोल पीटने वाले लोग आंखें बंद कर करके बैठे थे। महिलाओं का अन्याय उनके लिए चिंता का विषय नहीं था। संविधान का सम्मान कैसे होता है, ये मोदी ने धारा 370 हटाकर के देश के चरणों में समर्पित कर दिया।”
उन्होंने कहा कि समाज के स्तर पर, सरकार के स्तर पर, बड़ी-बड़ी संस्थाओं में महिलाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर बन रहे हैं। राजनीति का मैदान हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या फिर पुलिस, देश के हर सेक्टर में, हर क्षेत्र में, हर आयाम में महिलाओं का परचम लहरा रहा है। 2014 के बाद से देश के महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी बहुत तेजी से बढ़ी है। 2014 के बाद ही, केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिला मंत्री बनीं। संसद में भी महिलाओं की मौजूदगी में बड़ा इजाफा हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ पहली बार 2019 में हमारी संसद में 78 महिला सांसद चुन कर आई थीं। 18वीं लोकसभा में, यानी इस बार भी, 74 महिला सांसद लोकसभा का हिस्सा हैं। हमारी अदालतों में, न्यायपालिका में भी महिलाओं की भागीदारी उतनी ही बढ़ी है। जिला न्यायालयों में महिलाओं की उपस्थिति 35 प्रतिशत से ज्यादा पहुँच गई है। कई राज्यों में सिविल जज के तौर पर नई भर्तियों में 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा हमारी बेटियाँ ही चुनकर आई हैं। ”
श्री मोदी ने कहा कि हमारा गुजरात तो ‘विमेन लेड डेवलपमेंट’ यानी महिलाओं के नेतृत्व में विकास का बड़ा उदाहरण है। गुजरात ने देश को सहकारिता का सफल मॉडल दिया। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी आप सब बहनें जानती हैं, गुजरात का सहकार मॉडल यहां की महिलाओं के श्रम और सामर्थ्य से ही विकसित हुआ है। अमूल की चर्चा तो आज पूरी दुनिया में है। उन्होंने कहा कि गुजरात के गाँव-गाँव से लाखों महिलाओं ने दुग्ध उत्पादन को एक क्रांति बना दिया। गुजरात की बहनों ने न केवल खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत दी। गुजराती महिलाओं ने ही लिज्जत पापड़ की भी शुरुआत की। आज लिज्जत पापड़ अपने आप में सैकड़ों करोड़ रुपए का एक ब्रैंड बन गया है।
उन्होंने कहा, “ मुझे याद है जब मैं यहां मुख्यमंत्री के रूप में आपकी सेवा में था, तब हमारी सरकार ने बहनों-बेटियों के हितों को ध्यान में रखते हुए चिरंजीवी योजना, बेटी बचाओ अभियान, ममता दिवस, कन्या केलवणी रथ यात्रा, कुँवरबाई नु मामेरु, सात फेरा समूह लग्न योजना, अभयम हेल्पलाइन, ऐसे कितने ही काम किए थे। जब नीतियाँ सही होती हैं, तो नारी का सामर्थ्य कैसे बढ़ता है, गुजरात ने ये पूरे देश को दिखाया है। जैसे अभी मैंने दुग्ध सहकारिता की बात की। डेयरी के काम से जुड़ी इन्हीं महिलाओं के लोगों के खातों में गुजरात ने इसकी शुरुआत की। ”
श्री मोदी ने कहा कि पहले ऐसा नहीं था या तो नगद दिया जाता था या दूधवाला पैसे ले जाता था। हमने तभी तय कर लिया था कि डेयरी से दूध के पैसै बहनों के खाते में ही जमा होंगे, कोई भी उसे हाथ नहीं लगा सकता, और सीधे पैसे बहनों के खातों में ट्रान्सफर करना शुरू किया। आज उसी तरह देश के करोड़ों लाभार्थियों के खातों में कितनी ही योजनाओं का पैसा सीधा उनके खाते में पहुँच रहा है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, डीबीटी के जरिए हजारों करोड़ रुपए के घोटाले बंद हुये, गरीबों को मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में ही भुज भूकंप के बाद जब घरों का पुनर्निर्माण हुआ, तो हमारी सरकार ने वो घर भी महिलाओं के नाम कर दिए थे। यानि जब से हमने ये परंपरा शुरू की कि कि सरकार द्वारा बनाए गए मकान अब बहनों के नाम पर ही मिलेंगे और आज पूरे देश में जो पीएम आवास योजना चल रही है, वह सारी बातें देश भर में लागू हुई हैं। इतना ही नहीं बच्चे जब स्कूल में दाखिला लेते हैं, तब उनके पीछे बाप का नाम ही होता था, मैंने तय किया नहीं मां का नाम भी होना चाहिए। 2014 के बाद से अब तक करीब तीन करोड़ महिलाएं घर की मालकिन बन चुकी हैं।
श्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में जल जीवन मिशन की भी बड़ी चर्चा है। जल जीवन मिशन के जरिए आज देश के गाँव-गाँव में पानी पहुँच रहा है। पिछले पांच साल में ही लाखों गांवों के साढ़े 15 करोड़ घरों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है। इतने बड़े मिशन की सफलता में महिला पानी समितियों, महिलाओं की पानी समितियां हमने गुजरात में शुरू की। अब वह पूरे देश में चल रही है। पानी समितियों ने बड़ी भूमिका निभाई है। यह महिला पानी समितियों का ये मॉडल भी गुजरात ने ही दिया है। आज यही मॉडल पूरे देश में पानी के संकट को हल कर रहा है।
उन्होंने कहा, “ जब हम पानी की समस्या के समाधान की बात करते हैं, तो पानी को बचाना, यानी जल संरक्षण भी उतना ही जरूरी हो जाता है। आज देश भर में एक अभियान चलाया जा रहा है। केच द रेन, बूंद-बूंद पानी को पकड़ो, केच द रेन का मतलब है, जहां बारिश का पानी गिरे, उसे व्यर्थ नहीं जाने देना। गांव की सीमा का पानी गाँव में ही और घर का पानी घर में, उस पानी का संरक्षण करना! और मुझे खुशी है कि आज ये अभियान हमारे नवसारी के सांसद सी आर पाटिल जी के नेतृत्व में देश भर में आगे बढ़ रहा है। और मुझे बताया गया है कि नवसारी की आप सभी बहनों ने भी इस दिशा में बहुत अच्छा काम किया है। ”
श्री मोदी ने कहा, “ बारिश के पानी को बचाने के लिए नवसारी में तालाब, चेक डैम, बोरवेल रीचार्ज, कम्यूनिटी सोक पिट जैसे पांच हजार से ज्यादा निर्माण पूरे किए जा चुके हैं। एक जिले में ये बहुत बड़ी बात है। अभी भी जल संरक्षण से जुड़े सैकड़ों कार्य नवसारी में चल रहे हैं। अभी सी आर मुझे बता रहे थे, पिछले दो-तीन दिन में ही 1100 और काम हो चुके हैं। आज भी एक ही दिन में एक हजार पर्कोलेशन पिट बनाने का काम किया जाना है। नवसारी जिला रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, यानी जल संरक्षण में गुजरात के सबसे आगे रहने वाले जिलों में से एक है। मैं इस उपलब्धि के लिए नवसारी की माताओं-बहनों-बेटियों को विशेष तौर पर बधाई देता हूँ। ”
उन्होंने कहा, “ आज मैं देख रहा था, एक ही जिले से यह लाखों माताओं का महाकुंभ और मैं देख रहा था कि जब बेटा घर आता है तो मां का चेहरा कैसे खिल उठता है। ऐसे सब के चेहरे आज खिल उठे हैं और यह तो वो बेटा है, जिसे आपने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है, आप के आशीर्वाद से बना है और इसलिए, बेटा घर आये और मां का चेहरा खिल उठे, ऐसे आज यहां हरेक मां के चेहरे पर यह संतोष, यह आनंद और यह आशीर्वाद के भाव मेरे जीवन को धन्य बना रहा है।”