जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत बरही में खेत की लाईट सुधारते समय एक बुजुर्ग को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ताया कि करन सिंह लोधी निवासी ग्राम बरही पाटन ने सूचना दी कि खेती किसानी करता है उसके बड़े पिता भोजराज सिंह लोधी 55 वर्ष भाईवारे खेत में बने मकान में रहते हैं।
गुरूवार को बड़े पिताजी खेत में लाईट सुधारने का काम कर रहे थे उन्हे वाये हाथ की उंगलियोंं में बिजली की डोरी से करंट लग गया और बेहोश हो गये थे बड़े पिता केा उपचार के लिए अस्पताल लाते समय उनकी मौत हो गई।