नयी दिल्ली, 06 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी पार्षदों के साथ बैठक कर कहा कि पार्टी के पार्षद संगठन निर्माण के साथ-साथ जनता की सेवा जारी रखेंगे।
श्री राय ने पार्टी के पार्षदों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को आज बताया कि आम आदमी पार्टी चुनाव के बाद से ही अपने संगठन के पुनर्गठन को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। पहले हमने संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। दूसरे चरण में हमने दिल्ली की 70 विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। तीसरे चरण में हमने आम आदमी पार्टी के सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और चौथे चरण में इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की थी। हमने पांचवें चरण में हमने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के सभी पार्षदों के साथ बैठक की है।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में हम लोगों ने खासकर दो बिंदुओं पर गौर किया। संगठन के निर्माण में पार्षदों के सुझाव लिए गए हैं। पार्षद अपने वार्ड में जनता के काम को कैसे आगे बढ़ाएंगे और नई परिस्थितियों में एमसीडी के अंदर अपनी भूमिका मजबूती से निभाएंगे। आम आदमी पार्टी के पार्षद संगठन निर्माण के साथ-साथ जनता की सेवा जारी रखेंगे।
आप नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी भाजपा ने दिल्ली के लोगों को गारंटी दी है। दिल्ली के लोग चाहते हैं कि भाजपा सरकार दिल्ली के लोगों के अनुरुप अपना बजट बनाए। भाजपा ने गारंटी दी थी कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए देने का फैसला होगा और 8 मार्च को उनके खाते में पैसे पहुंच जाएंगे। दिल्ली के लोग चाहते हैं कि भाजपा सरकार महिलाओं को 2500 रुपए देने की मोदी की गारंटी को जल्द से जल्द पूरी करे।