युवती के साथ युवक ने किया दुराचार

पुलिस चौकी सासन ने आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

सिंगरौली:सासन चौकी पुलिस ने एक युवती के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को घटना सूचना के 24 घण्टे के अन्दर घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफल रही है। यह कार्रवाई सासन चौकी पुलिस प्रभारी उप निरीक्षक संदीप नामदेव ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा एएसपी , सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में कामयाबी मिली है।
पुलिस के अनुसार फरियादिया के द्वारा 25 अप्रैल चौकी सासन में रिपोर्ट लिखाई थी की आरोपी राजकुमार के द्वारा लड़की के साथ गलत काम किया है। जिसकी रिपोर्ट पर चौकी सासन में धारा 376 भादवि कायम किया जाकर विवेचना की जा रही थी। जिसमें से आरोपी घटना दिनांक से फरार था। जिसको आज 27 अप्रैल को पुलिस ग्रामीण बनकर आरोपी गिरफ्तार किया जाकर आरोपी राजकुमार साहू को न्यायालय पेश किया गया है। जिसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में उनि. संदीप नामदेव, सउनि. केपी सिंह, आर राहुल सिंह, आर मुकेश कुमार पटेल की महत्व पूर्ण भूमिका रही ।

Next Post

अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में फर्जीवाड़ा

Sun Apr 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अतिथि शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 को भी वर्ग 1 का किया मानदेय भुगतान, शाउमावि पंजरेह संकुल से हुआ खुलासा, बीईओ बैढऩ घिरे सिंगरौली : बैढऩ के ब्लाक शिक्षाधिकारी अपने कारनामों के चलते इन दिनों सुर्खियों में […]

You May Like