अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में फर्जीवाड़ा

अतिथि शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 को भी वर्ग 1 का किया मानदेय भुगतान, शाउमावि पंजरेह संकुल से हुआ खुलासा, बीईओ बैढऩ घिरे

सिंगरौली : बैढऩ के ब्लाक शिक्षाधिकारी अपने कारनामों के चलते इन दिनों सुर्खियों में बने हुये हैं। बीईओ बैढऩ का एक और चौकाने वाला कारनामा सामने आया है। अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में व्यापक फर्जीवाड़ा किया है। वर्ग 2 एवं 3 के अतिथि शिक्षकों का वर्ग 1 का मानदेय भुगतान कर दिया है। इस सनसनी खेज अनियमितता को लेकर मामला तूल पकड़ लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक शिक्षा अधिकारी बैढऩ ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में व्यापक पैमाने पर अनियमितता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बताया जाता है कि बैढऩ के प्रभारी बीईओ ने अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान में गड़बड़ झाला करते हुये सभी वर्ग के अतिथि शिक्षको को वर्ग 1 के बराबर का मानदेय भुगतान कर दिया है।

उक्त वेतन भुगतान में गड़बड़ी क रने का मामला शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पंजरेह में पकड़ी गई है। जहां करीब 1 दर्जन अतिथि शिक्षकों जो वर्ग 2 एवं 3 के पद पर कार्यरत हैं उन्हें वर्ग 1 के पद का मानदेय भुगतान किया गया है। सूत्र यशवंत कुमार प्रजापति भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 12414 अन्तर 5586, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 16759 अन्तर 1241, राजेश कुमार पाण्डेय भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 17379 अन्तर 621, विकास कुमार द्विवेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 17379 अन्तर 621, घनश्याम प्रसाद शुक्ला भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 14276 अन्तर 3724, धु्रव कुमार चतुर्वेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 8690 अन्तर 9310, रंजना पाण्डेय भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 13655 अन्तर 4345, अंकुश कुमार यादव भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 12096 अन्तर 5931, सुरेश प्रसाद साहू भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 14 हजार अन्तर 4 हजार , शालिनी पाठक भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 7241 अन्तर 10759, अभा द्विवेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 8207 अन्तर 9793, समरजीत सिंह भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 10 हजार अन्तर 8 हजार, ज्योती कुमारी दुबे भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 8966 अन्तर 9034 रूपये का है। शाउमा विद्यालय पंजरेह में अभी अनियमितता पकड़ी गई है।
उगाही-बगाही शुरू, जांच से होगा खुलासा
जिले में कुल 2496 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जिसमें बैढऩ विकास खण्ड में वर्ग 1-के 175 वर्ग-2 के 390 एवं वर्ग-3 के 210 समेत कुल 788 अतिथि शिक्षक सेवाएं दे रहें हैं। जहां आरोप है कि बैढऩ विकास खण्ड में वर्ग-1 के निर्धारित मानदेय 18 हजार रूपये के दर से वर्ग-2 एवं 3 के अतिथि शिक्षक ों को मानदेय भुगतान बीईओ के दफ्तर से किया गया है। यहां बताते चले की वर्ग-1 का मानदेय 18 हजार, वर्ग-14 हजार एवं वर्ग -3 के अतिथि शिक्षको का महीने का मानदेय 10 हजार रूपये है। लेकिन यहां बीईओ ने मानदेय भुगतान में बड़ा खेला कर दिया है। पंजरेह उमा विद्यालय में अनियमितता पकड़ी गई है। अब आरोप लग रहे है कि वर्ग-2 एवं 3 के अतिथि शिक्षकों से लिपिक के द्वारा नगद वसूल किया जा रहा है। आरोप यह भी है कि इस पूरे खेल में बीईओ असली किरदार बताए जा रहे हैं।
इनका कहना
अभी तक मेरे संज्ञान में इस तरह की शिकायते व मामला सामने नही आया है। यदी इस तरह की अनियमितता की गई है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई प्रस्तावित कराई जाएगी।
एसबी सिंह
जिला शिक्षा अधिकारी, सिंगरौली

Next Post

झपरहवा गांव के फर्जी रजिस्ट्री के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Sun Apr 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फर्जी कागजात दिखाकर 30 एकड़ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला, आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की पहली कार्रवाई सिंगरौली : चितरंगी तहसील क्षेत्र के भूमि के क्रय-विक्रय एवं हस्तानांतरण एवं नामांतरण के लिए प्रतिबंधित अभ्यारण्य […]

You May Like