दो अवैध पैथोलॉजी सील

 

जांच के दौरान नहीं मिले वैध दस्तावेज

 

मंडला। जिला मुख्यालय में बिना अनुमति और आवश्यक दस्तावेज के दो पैथोलॉजी लैब संचालित की जा रहीं थीं, शिकायत के बाद दोनों पैथोलॉजी को मंगलवार को सील कर दिया गया। मंडला एसडीएम सोनल सिडाम और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान दोनों लैब संचालक अनुमति पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। कार्रवाई के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि जिले के डॉक्टरों द्वारा भी मरीजों को जांच के लिए यहां भेजा जा रहा था। जिससे स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि इतने वर्षो से बिना अनुमति और वैध दस्तावेज के कैसे यह पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहीं थी।

बताया गया कि जिला मुख्यालय के बीचो बीच पैराडाइज होटल के नीचे दीक्षा पैथोलॉजी संचालित हो रही थी। यहां पैथोलॉजी की जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इसके साथ ही कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासनिक अमले को बड़ी खैरी में इसकी एक अन्य संस्था की भी जानकारी लगी, जो दीक्षा लाइफ केयर सेंटर क्लिनिक के नाम से संचालित हो रही थी। दोनों लैब बिना पंजीयन के संचालित हो रही थी। जिन्हें सील कर दिया गया है।

एसडीएम सोनल सिडाम ने बताया कि दीक्षा पैथोलॉजी के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद जांच कार्रवाई की गई और जांच में पता चला कि सत्येंद्र पटैल के नाम से थायरो केयर का पंजीयन है, लेकिन यहां पैथोलॉजी लैब चलाई जा रही थी। नियमानुसार पैथोलॉजी सेंटर का पंजीयन एमडी पैथोलॉजिस्ट के नाम से होना चाहिए था। इसके साथ ही नगर के मध्य में स्थित यह पैथोलॉजी वर्षों से चल रही थी। स्थानीय चिकित्सकों द्वारा मरीजों को यहां जांच के लिए भेजा जाता था। बिना किसी अनुमति और वैध दस्तावेज के वर्षो से इस पैथोलॉजी का संचालन हो रहा था।

Next Post

सीए की परीक्षा में प्रिन्सी और आकाश ने राष्ट्रीय स्तर पर रतलाम का नाम रोशन किया

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा जनवरी 2025 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस अवसर पर रतलाम शाखा के अध्यक्ष सीए मोहित श्रीमाल एवं […]

You May Like

मनोरंजन