‘आप’ ने भाजपा को याद दिलाई महिलाओं को 2500 रुपए देने की गारंटी

नयी दिल्ली, 04 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप)ने दिल्ली की महिलाओं को आठ मार्च तक 2500 रुपए देने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को मंगलवार को याद दिलाई।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आज महिलाएं हाथों में ‘बस चार दिन और’ लिखा प्लेकार्ड लेकर मंडी हाउस पहुंचीं और भाजपा से पूछा कि आठ मार्च में अब चार दिन और शेष हैं, उनके खाते में 2500 रुपए कब आएंगे?

इस दौरान सुश्री आतिशी ने कहा,“ श्री प्रधानमंत्री कहा था कि आठ मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की पहली किस्त आएगी। आज चार मार्च है। आठ मार्च में अब सिर्फ चार दिन और बचे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं कि चार दिन के अंदर दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की पहली किश्त मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि आठ मार्च को उनके खाते में 2500 रुपए की पहली किश्त आ जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सभी महिलाएं अपने फोन नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करा लीजिए, आठ मार्च को 2500 रुपए खाते में आने का बैंक से मैसेज आएगा।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार ने कहा,“आठ मार्च में अब सिर्फ चार दिन और बचे हैं, दिल्ली की महिलाएं पूछ रही हैं कि उनके खाते में 2500 रुपए कब आएंगे? पहली कैबिनेट बैठक में यह स्कीम पास नहीं हुई और मोदी की गारंटी झूठी साबित हुई। हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मोदी की गारंटी को जुमला साबित नहीं होने देंगी और महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने का काम करेंगी।”

Next Post

यादव ने महाकुंभ से लौट रही हैदराबाद निवासी डॉ कीर्ति पामो को कराया एयर लिफ्ट

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने प्रयागराग महाकुंभ से लौटते समय सतना अमरपाटन में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैदराबाद […]

You May Like

मनोरंजन