बैंक ऑफ इंडिया ने जुटाए 2,690 करोड़

मुंबई, 15 फरवरी, (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने आज एनएसई इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 10 वर्षीय इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 2690 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है।

बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 7.50 प्रतिशत वार्षिक दर पर यह राशि जुटाई गई है। उसने कहा कि इस निर्गम का आधार आकार 1,500 करोड़ रुपये था, जिसमें 3,500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प था। बैंक को कुल 94 बोलियाँ मिलीं, जिनकी राशि 8,845 करोड़ रुपये थी, जो निर्गम का 5.90 गुना है। बैंक ने 2,690 करोड़ रुपये के 7.50 प्रतिशत के कट-ऑफ कूपन पर बोलियाँ स्वीकार कीं। 26 सफल बोलियाँ रहीं।

दीर्घकालिक बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार बुनियादी ढांचे के उप-क्षेत्रों और किफायती आवास में दीर्घकालिक परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। इस निर्गम के माध्यम से बैंक द्वारा जुटाई गई धनराशि किसी विशेष परियोजना के वित्तपोषण के लिए नहीं है।

 

Next Post

सिंगापुर में 80 संदिग्ध ड्रग अपराधी गिरफ्तार

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगापुर, 15 फरवरी (वार्ता) सिंगापुर के सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने सोमवार से शुक्रवार तक चली देशव्यापी मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान 80 संदिग्ध ड्रग अपराधियों को गिरफ्तार किया। ब्यूरो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि […]

You May Like

मनोरंजन