तनिष्क शोरूम के गार्ड ने चलाई गोली, सेल्समैन घायल

इंदौर:भंवरकुआं क्षेत्र में तनिष्क शोरूम के गार्ड द्वारा सेल्समैन पर गोली चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी गार्ड ने पुरानी रंजिश के चलते 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया, जिससे सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया.भंवरकुंआ पुलिस ने बतायाकि प्रगति नगर में रहने वाले 49 वर्षीय फरियादी संजय जगताप ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह तनिष्क शोरूम में सेल्समैन हैं और सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी चेक करते हैं. उन्होंने बताया कि 1 मार्च की रात उन्होंने गार्ड प्रमोद पांडे (56), निवासी न्यू राजाबाग कॉलोनी, बाणगंगा, को ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाया और उसकी तस्वीर शोरूम के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दी.

इससे प्रमोद नाराज हो गया था. 2 मार्च रात 10:15 बजे, जब संजय दोबारा गार्ड की ड्यूटी चेक करने पहुंचे, तो आरोपी प्रमोद ने गुस्से में आकर 12 बोर की बंदूक से उन पर गोली चला दी. गोली लगने से पीड़ित के बाएं हाथ, पेट, नाभी और सीने के मध्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ रविवार 2 मार्च की देर रात धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Next Post

24 घंटे में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परदेशीपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पकड़ा भंडारे में विवाद के बाद की थी वारदात इंदौर: परदेशीपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. […]

You May Like

मनोरंजन