बड़वानी 02 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर आज सायं एक होम डेकोर के चार मंजिला शोरूम में भीषण आग लग जाने पर इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।
बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि कोतवाली थाना के ठीक सामने अज्ञात कारणों से चार मंजिला काम्प्लेक्स में आग लग गई। आज सबसे ऊपर की मंजिल से आरंभ हुई।
उन्होंने बताया कि इस काम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर डेंटल क्लिनिक है, और पहली दूसरी व तीसरी मंजिल पर होम डेकोरेशन के सामान व गद्दों का शोरूम है। उन्होंने बताया कि ज्वलनशील उत्पादों के चलते आग में विकराल रूप धारण कर लिया, और इसे काबू करने के लिये बड़वानी के अलावा राजपुर व सेंधवा और धार जिले के मनावर व पीथमपुर से भी अग्निशमन दल बुलाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि चौथी मंजिल से एक व्यक्ति को पुलिस ने सटे हुए मकान में उतार कर उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि आसपास के भवनों को खाली करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।