वाटर केनन सैल्यूट से स्वागत
जबलपुर। इंडिगो द्वारा संचालित भोपाल-जबलपुर-भोपाल की प्रथम फ्लाइट एटीआर 72 का आज सांसद आशीष दुबे, सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विमानपत्तन निदेशक राजीव रत्न पांडेय, विधायक अशोक रोहाणी, वायुयातायात प्रभारी नीरज कुमार, इंडिगो प्रभारी अनिल शुक्ला की उपस्थिति में केक काटने के बाद प्रथम यात्री को बोर्डिंग देकर तथा जहाज को वाटर कैनन सैल्यूट देकर शुभारंभ किया गया।
78 यात्री क्षमता वाले इस विमान में 47 यात्री भोपाल से जबलपुर आए तथा 60 यात्री जबलपुर से भोपाल गए है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को शाम 5:55 को भोपाल से उड़कर 6:50 बजे जबलपुर पहुँचकर शाम 7:15 बजे वापस भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी।