इंदौर: सांवेर रोड क्षेत्र के ग्राम बारोली में आज तड़के एक रेस्टोरेंट में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिससे पास स्थित हेयर सैलून भी जलकर खाक हो गया. धमाके की तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया.फायर ब्रिग्रेड के एसआई चरण सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब 4ः30 बजे बरौली स्थित महाकाल रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
रेस्टोरेंट में रखे दो गैस सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए. तेज धमाकों की आवाज सुनकर दुकानदार बाहर भागे, तो देखा कि पूरी दुकान जल रही थी. इस अग्निकांड में रेस्टोरेंट का फर्नीचर, फ्रिज, किराना सामान और एक एक्टिवा स्कूटर जलकर राख हो गया. विस्फोट की वजह से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस और दमकल विभाग आग के कारणों की जांच कर रहे हैं.