भोपाल, 22 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया के विमान में टूटी कुर्सी मिलने के मामले में कंपनी ने श्री चौहान से क्षमा मांगी है।
कंपनी ने अपनी एक्स पोस्ट में श्री चौहान को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हुई असुविधा के लिए कंपनी क्षमाप्रार्थी है। साथ ही कंपनी ने श्री चौहान को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले पर पूरी तरह ध्यान दिया जाएगा ताकि ऐसा भविष्य में कभी दोबारा ना हो।
दरअसल श्री चौहान ने अपनी एक्स पोस्ट में सुबह कहा था कि उन्हें भोपाल से दिल्ली तक की हवाई यात्रा में जो सीट मिली थी, उसकी कुर्सी टूटी हुई थी।