ग्वालियर। यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस द्वारा 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है। हड़ताल के पूर्व इसी तारतम्य में फोरम की स्थानीय इकाई द्वारा आज शुक्रवार को पंजाब नैशनल बैंक की साडा शाखा सिटी सेंटर के सामने प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया गया।
फोरम में शामिल सभी घटक संगठनों एवं उनके बैंक वाइज संगठनों ने सभा में शामिल होकर इसे सफल बनाया।
इस अवसर पर विवेक रावत संयोजक यू एफ बी यू ग्वालियर द्वारा अपने सभी अन्य पदाधिकारियों शैलेष कुमार, संजय खण्डेलवाल, हेमन्त गोस्वामी, अजय देवले देवव्रत सिकरवार, सौरभ सिकरवार, सुमित तिवारी, गोवर्धन शर्मा, भरत शर्मा और महिला नेत्री मंजू भगत ने उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। प्रदर्शन एवं सभा में बैंक सेवानिवृत्त साथीगण, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी शामिल हुए।