अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, चालक व खलासी की मौत

नवभारत न्यूज

सीधी 21 फरवरी ।शहर के जमोडी थाना अंतर्गत ग्राम अमरवाह में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिरकर आम के पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में चालक व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब गिट्टी लोड कर ट्रैक्टर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। मृतकों की पहचान पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत रहने वाले राजू साकेत पिता राम सजीवन साकेत 30 वर्ष निवासी कथरीहा पोड़ी और शिवकुमार बैगा उर्फ साधु पिता जयकरण बैगा 35 वर्ष के रूप में हुई ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जमोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु 21 फरवरी (वार्ता) मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को टॉस जीतकर वूमेंस प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां मुम्बई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर […]

You May Like

मनोरंजन