यूपी के गेंदबाजों ने दिखाया दम,पंजाब की पहली पारी 210 रन पर सिमटी

मुल्लांपुर 26 अक्टूबर (वार्ता) शिवम मावी (29 रन पर चार विकेट) के अलावा सौरभ कुमार और शिवम शर्मा की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के पहले दिन शनिवार को मेजबान पंजाब को पहली पारी में 210 रन पर सीमित कर दिया।

महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय उत्तर प्रदेश ने बगैर नुकसान के आठ रन बना लिये थे। माधव कौशिक (7) और आर्यन जुयाल एक रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।

इससे पहले टाॅस जीतकर उत्तर प्रदेश ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। गेंदबाजों ने कप्तान आर्यन जुयाल के फैसले को सही ठहराते हुये पंजाब की सलामी जोड़ी को मात्र दस रनों में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि अनमोलप्रीत सिंह (38) और पुखराज मान (61) ने बीच के ओवरों में धैर्यता दिखाते हुये स्कोरबार्ड को आगे बढ़ाया। अनमोल सौरभ कुमार के शिकार बने जबकि अनमोल का विकेट सौरभ के खाते में गया।

मध्यक्रम के सनवीर सिंह (50) पंजाब की ओर से अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेटों के पतन से उनकी पंजाब को 300 के ऊपर ले जाने की हसरत पूरी नहीं हुयी।

सौरभ और शिवम शर्मा को दो दो विकेट मिले जबकि नीतिश राणा ने अपने शार्ट स्पेल में सनवीर को आउट किया।

Next Post

निकाय कर्मचारियों को भी दीपावली के पहले होगा वेतन भुगतान

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों को भी […]

You May Like