सूचना पर पहुंची रीठी पुलिस, मामला संदिग्ध
कटनी, रीठी। जिले के रीठी तहसील मुख्यालय में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यालय के सिंघैया मोहल्ला में स्थित तालाब में उतराती हुई एक शख्स की लाश देखी गई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तालाब में लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना रीठी पुलिस थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में उतराती लाश को बाहर निकाला तो मृतक की शिनाख्त सिंघैया मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय सेंटी उर्फ रहीश आदिवासी के रूप में की गई। बताया गया शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मृतक दो-तीन दिन पहले की तालाब में डूबा हो। सेंटी आदिवासी की तालाब में लाश मिलना संदिग्ध प्रतीक हो रहा है। मृतक तालाब कैसे पहुंचा और उसमें डूबकर उसकी मौत हो गई इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रीठी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।