रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त

भोपाल, 19 फरवरी (वार्ता) रेलवे ने परिचालनिक कारणों से पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल में महाकुंभ मेला के चलते परिचालनिक कारणों से हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस सहित आठ जोड़ी ट्रेने अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
उन्हाेंने बताया कि गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19, 20, 21 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 21, 22, 23 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसीप्रकार गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 20 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 20, 22 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19, 21 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21, 23 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 20 फरवरी 2025 को तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 20, 22 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसीतरह गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 21 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21, 23 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 20 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 20, 22 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस 19 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19 एवं 20 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
उन्होंने कहा कि रेल यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही अपनी यात्रा शुरू करें।

Next Post

बालाघाट जिले में पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बालाघाट/भोपाल, 19 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले में आज पुलिस ने मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिली है। राज्य के पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन