इंदौर: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक इंदौर में आयोजित की गई। बैठक में 16 नगरीय निकायों के 13 मेयर शामिल हुए। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय वर्चुअली तरीके से जुड़े। सीएम यादव ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में नगरीय निकायों ने अच्छी भूमिका निभाई। बैठक में जो भी योग्य प्रस्ताव तैयार होंगे, उसे सरकार लागू करने की कोशिश करेंगे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश के महापौरों का यह पहला सम्मेलन है। बैठक में जनप्रतिनिधियों के अधिकार, आय के स्त्रोत बढ़ाने जैसे कई विषयों पर जो भी सहमति बनेगी, उसे हम सरकार के समक्ष रखेंगे। इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राज, महापौर देवास श्रीमती गीता अग्रवाल, महापौर छिंदवाडा श्री विक्रमसिंह अहाके, महापौर कटनी श्रीमती प्रीति सुरी, महापौर खंडवा श्रीमती अमृता यादव, महापौर ग्वालियर श्रीमती शोभा सिकरवार, महापौर रतलाम श्री प्रहलाद पटेल, महापौर रीवा श्री अजय मिश्रा, महापौर उज्जैन श्री मुकेश टटवाल, महापौर सिंगरोली श्रीमती रानी अग्रवाल अन्य अतिथि उपस्थित रहे।