दिल्ली भाजपा ने मेयर पर बाल दिवस निधि के दुरुपयोग का लगाया आरोप

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने महापौर महेश खिची पर बसंत उत्सव के लिए बाल दिवस निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस संबंध में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त अश्वनी कुमार को पत्र लिखा है और कहा है कि श्री खिची द्वारा 24 फरवरी को अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया जाने वाला बसंत उत्सव समारोह राजनीति से प्रेरित है और इसमें बाल दिवस निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने पत्र में कहा गया है कि महापौर और आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत खो दिया है और नैतिक रूप से उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करें, वह भी सरकारी राशि को गलत तरीके से खर्च करके।

उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया है कि शिक्षा निदेशक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगें और उनसे पूछे कि उन्होंने इस राशि के दुरुपयोग की अनुमति क्यों दी, खासकर ऐसे समय पर , जब वार्षिक परीक्षाओं में केवल 08 दिन शेष हैं।

श्री कपूर ने पत्र में आयुक्त से अपील की है कि वह या तो इस बसंत उत्सव के आयोजन को रोके या यह सुनिश्चित करें कि इस कार्यक्रम का राजनीतिक लाभ की कोशिश न किया जाए।

Next Post

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सजने लगा रामलीला मैदान

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी का ऐतिहासिक रामलीला मैदान नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सजने लगा है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते […]

You May Like